Chandauli News: जनपद वासियो के सहयोग और समर्थन का रहूंगा आभारी: जन्मेजय सिंह
चंदौली: जनपद वासियों को न्याय दिलाने के लिए 8 सितंबर को जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह के नेतृत्व में पैदल न्याय यात्रा चंदौली से पैदल चलकर दिल्ली के लिए रवाना हुई उक्त यात्रा गुरुवार को सुल्तानपुर से आगे की तरफ निकल पड़ी है इस दौरान जनपद के अधिवक्ताओं समाजसेवियों द्वारा पहुंचकर पैदल न्याय यात्रा में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है वहीं महिलाओं द्वारा अधिवक्ताओं के लिए भोजन का भी प्रबंध किया जा रहा है।
अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने कहा कि पैदल न्याय यात्रा जनपद चंदौली के जन-जन को न्याय दिलाने के लिए है मुझे गर्व इस बात का का है कि जनपद वासियों का इस यात्रा में सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी यह पैदल यात्रा सफलता प्राप्त करेगी क्योंकि इसमें चंदौली के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है साथ ही यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह वर्धन भी किया जा रहा है इसके लिए मैं सभी जनपद वासियों का आभारी रहूंगा।