चकिया: बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर में मंगलवार की रात्रि घर के बाहर खेल रही नीलम उम्र 18 वर्ष सांप ने काट लिया यह देख परिजनों में कोहराम मच गया, नीलम की हालत बिगड़ने लगी वह अचेत अवस्था में हो गई जहा आनंन फानन में परिजनों ने बबुरी कस्बा स्थित डा. जमाल होमियो हॉल पर ले आए जहा डॉ जमाल की सक्रियता से नीलम की जान बच गई। बरसात में जहरीले जीव जंतुओं के काटने से आए दिन कोई न कोई ग्रसित हो ही जाता हैं।
डॉ जमाल ने बताया कि बाहर निकलते समय सांप दिखने पर पास न जाए और ना ही उसे मारने की कोशिश करें उससे बचकर जाने दे, हलचल कंपन होने से सांप दूर भागते हैं सर्पदंश से घबराएं नहीं आराम से लेट जाएं कपड़े ढीले कर दें चूड़ी कड़े घड़ी अंगूठी जैसे आभूषण निकाल दे, घाव के साथ छेड़छाड़ ना करें दौड़ने भागने से जहर तेजी से फैलता है। सर्पदंश से व्यक्ति को नशे की कोई चीज और कैफीनेटेड ड्रिंक्स ना दे साथ झाड़-फूंक से बचें पीड़ित को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं और चिकित्सक के सलाह के अनुसार ही उपचार करें रोगियों की सेवा करना ही हमारा धर्म है।