Chandauli News: फरियादियों के शिकायती पत्र का करें निस्तारण: कोतवाल
सकलडीहा: माह के द्वितीय शनिवार को कोतवाली परिसर में कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष संबंधित को तत्काल कार्रवाई करने के लिए टीम बनाकर निर्देशित किया गया।
गौरतलब हो कि शासन स्तर पर जमीनी विवाद के बढ़ रहे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए गये हैं। जिसमें राजस्व विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा फरियादियों के जमीनी शिकायती पत्र का त्वरित निस्तारण किया जाता है। कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि किसी भी तरह का विवाद खड़ा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर चौकी प्रभारी सुरेश प्रकाश सिंह, सुनील मिश्रा, दरोगा मोहन प्रसाद, महफूज अहमद अनिल सिंह एवं राजस्व कर्मी रहे।