पीडीडीयू नगर: अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में दिन बुधवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर और सीनियर ग्रुप में बच्चों ने प्रतिभा किया। श्री राधा कृष्ण के स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में बाल कलाकारों ने राधा एवं कृष्ण के वेशभूषा में अपने स्वरूप को प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि आज मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है विद्यालय प्रांगण में मानो द्वापर के राधा और कृष्ण पुनः अवतरित हो चुके हैं।
वही सभी नन्हे कलाकर अपने-अपने परिधान से लुभाते नजर आ रहे थे। विद्यालय के नन्हे छात्रों ने अपने प्रतिभा से दर्शकों का मनमोह लिया। संस्कार भारती के पदाधिकारीगण संजय राय, शरद मिश्रा, विजय गुप्ता, सुनील केशरी, अनीता कुशवाहा, तारा राज उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में संजय राय और अनीता कुशवाहा रही। वही जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अवंतिका और आयन, द्वितीय हर्षिता और रुद्र, तृतीय स्वस्तिका और अर्थ साथ ऋतु और तेजस की जोड़ी राधा कृष्ण के जोड़ी में विजेता रहे। वही सीनियर ग्रुप में प्रथम रिद्धि घोष और संध्या द्वितीय सौरभ मिश्रा और पीहू तृतीय आराध्या और एंजल साथ ताक्षवी और हर्षित राधा कृष्ण के जोड़ी में विजेता रहे। वही कृष्ण के लिए गोपियों के रूप सज्जा में दर्जनों छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। वही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंजलि और आरती ने राधा कृष्ण के रूप में नृत्य कर मनमुग्ध कर लिया।
इस दौरान उपस्थित संजय राय ने कहा कि इन नन्हे कलाकारों को देकर मानो ऐसा प्रतीत होता है कि बाल स्वरूप कृष्ण जी ने अवतार ले लिया हो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में बचपन से ही अपने सनातन और संस्कृति की जानने ज्ञान होता है जिससे इनके अंदर और जिज्ञासा बढ़ जाती है,जो आगे चलकर भविष्य में देश के उत्थान में अहम योगदान मिलता है।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, उपप्रधानाचार्य प्रकाश मंडल, हेमनत विश्वकर्मा, सनोज कुमार, प्रभात शर्मा, सन्नी शर्मा, आनंद राज, निहोरी, करन शुक्ला, हिमांशू विश्वकर्मा, नवीन भूषण,तापसी मंडल, रीना, बंदना, जानकी, सुनीता, सुजैन, सीमा, जानकी, राजकुमारी, शीतल, दीपांजलि, रितु, पूजा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।