Chandauli News: भारी मात्रा में असलहा के साथ युवक को पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता पर टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की
चंदौली: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर जमानिया मंगराजपुर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरु पुत्र श्यामसुंदर निवासी भीकमपुर चकिया के पास से पांच अत्यधिक पिस्टल 32 बोर एक कारतूस पांच तमंचा 315 बरामद हुआ पांच कारतूस के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया एसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा मध्य प्रदेश के खंडवा से असलहा गाजीपुर लेकर जा रहा था उक्त अभियुक्त को सूचना पर जमानिया मार्ग मनराजपुर के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता पर टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ चकिया थाने में पहले से भी मुकदमा दर्ज है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी श्याम जी यादव, स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जमीरउद्दीन खान, शमशेर बहादुर सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, अजय पटेल, गुंजन तिवारी, आनंद कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, देवेंद्र सरोज, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, मनीष कुमार प्रसाद, मनोज कुमार यादव, प्रीतम कुमार, बिजेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।