सकलडीहा: चंदौली राजकीय/ अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान और अंग्रेजी के सहायक अध्यापक/ प्रवक्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिवस पर प्रवीण कुमार राय के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रार्थना सभा के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। माध्यमिक शिक्षा के प्रशिक्षण प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में दिनांक 05/09/2023 को द्वितीय दिवसीय गणित प्रशिक्षण के सत्र के दौरान संदर्भदाता उषा सिंह, राजेश यादव एवं सुनील कुमार गुप्ता द्वारा संख्या पद्धतियों का शिक्षण तथा प्रदर्शन, बीजगणित का शिक्षण, सांख्यिकी और प्रायिकता की शिक्षा, समूह कार्य तथा ज्यामिति का शिक्षण क्षेत्रमिति पर प्रशिक्षण दिया गया। विज्ञान प्रशिक्षण सत्र के दौरान संदर्भदाता विमल कुमार केसरी, भावना अस्थाना, पद्मश्री द्वारा अम्ल क्षार व लवण शिक्षण, आनुवंशिकी एवं विकास शिक्षण, विद्युत व विद्युत चुम्बकीय प्रभाव शिक्षण, कार्बन एवं यौगिक शिक्षण संबंधी कठिन अवधारणाओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
अंग्रेजी के अंतर्गत संदर्भ दाता मोनिका जायसवाल अविचल प्रताप सिंह, प्रीति राय द्वारा विषय से संबंधित राइटिंग स्किल, इंग्लिश परोनाउंसिएशन, इफेक्टिव स्पीकिंग स्किल, ए लैंग्वेज गेम्स एंड टू ईएलटी के बारे में बताया गया। समस्त कार्यक्रम की देख रेख प्रशिक्षण प्रभारी (माध्यमिक) देवेंद्र कुमार एवं विषय प्रभारी बिजेंद्र भारती, संतोष कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान समस्त संकाय सदस्य व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।