चंदौली: सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मंगलवार को शिक्षक दिवस के रूप में हरसोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरुजनों को उपहार प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक अपर संयुक्त सचिव द्वारा आलोक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर सहित अन्य शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
शिक्षक दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरुजनों को उपहार प्रदान कर उनके आशीर्वचन लिया इस दौरान शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु और शिष्य परंपरा अनादि काल से चली आ रही है शिक्षक का दायित्व होता है कि वह अपने छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही संस्कार भगवान बनाने का कार्य करें शिक्षक के हाथों में बच्चों का भविष्य होता है इसलिए छात्र-छात्राओं में किसी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए एक समान शिक्षा प्रदान किया जाए इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।