Chandauli News: आचार्य बहनों ने पुलिसकर्मी भाईयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र
चंदौली: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ग्राम स्वराज मंच चंदौली के जिला प्रभारी अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिन गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर एकल अभियान रक्षाबंधन कार्यक्रम के बैनर तले बबुरी थाना पर आचार्य बहनों ने राखियां लेकर थाने पहुंचीं महिलाएं, पुलिस भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र और मनाईं खुशियां पुलिसकर्मी भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना की गई।
आचार्य बहनों ने कहा की पुलिसकर्मी भाई रक्षाबंधन पर भी अपने परिवार में अपने घर को नहीं पहुंच पाते हैं जहां बहनों और परिवार से दूर होकर देश की सेवा में लगे रहते है। रक्षाबंधन 2023 ऐसे में बहनों द्वारा अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने की बेहद ही मनमोहक तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. इसी क्रम में यूपी के बबुरी थाना चंदौली से एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां महिलाएं पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनसे यह वचन मांगा, पुलिस भाइयों द्वारा उपहार में एकल अभियान के बहनों को समाज के सभी बहनों की सुरक्षा करने का वचन दिया।