Chandauli News: भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन
चंदौली: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व गुरुवार की प्रातः पूरे जनपद सहित नगर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध उनके लंबे आयु की कामना की इस दौरान भाइयों ने भी बहनों के रक्षा का वचन दिया बताते चलें कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है इस वर्ष पूर्णिमा के साथ ही भाद्र पक्ष के कारण रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त बुधवार की रात्रि 9:00 बजे से गुरुवार की प्रातः लगभग 8:00 बजे तक था।
जनपद सहित नगर में रात्रि 9:00 बजे से बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा इस दौरान बहनों ने अपने भाई का तिलक वह आरती कर विधि विधान पूर्वक रक्षा सूत्र बांधकर भाई के दीर्घायु की कामना की रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर में काफी उल्लास रहा है बहनों ने भाइयों के घर पहुंचकर पर्व मनाया वही भाइयों ने भी अपने-अपनी बहनों के घर पहुंच कर रक्षा सूत्र बधवाया रक्षाबंधन पर्व को लेकर गिफ्ट कॉर्नर व मिठाइयों की दुकानों पर लंबी लाइन लगी रही इसके चलते नगर का बाजार गुलजार रहा।