दो दिवसीय प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना विषय प्रशिक्षण का समापन
वाराणसी: वाटरशेड क्षेत्र के गरीब लोगों का समग्र आर्थिक विकास करना प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य। उक्त बातें मंगलवार को जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत चयनित जनपद वाराणसी के विकास खंड आराजीलाइन से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा नामांकित स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का दो दिवसीय आधारभूत विषयक प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सेवा निवृत्त जिला विकास अधिकारी डाक्टर डीआर विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों को पीएमकेएसवाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक हरिओम दुबे द्वारा आजीविका संवर्धन, आयमूलक गतिविधि व सूक्ष्म उद्यम स्थापना के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डीएमएम श्रवण कुमार सिंह, मृदा निरीक्षक मनोज सिंह, अजय कुमार सिंह, सुरेश पाण्डेय, सुरेश तिवारी, अमरनाथ द्विवेदी, नीरज कुमार, अजीत कुमार व अर्चना गिरी, ऊषा देवी, प्रतिभा देवी, गीता देवी, कलावती, पार्वती देवी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को ग्रुप फोटोग्राफ व सर्टिफिकेट देकर जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया।