सकलडीहा: शिक्षा विभाग ने शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा कार्यालय को भी हाईटेक करने की कवायत शुरू कर दी है जहां पर कार्यालयों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा स्थित डायट पर खराब रास्ते एवं बरसात के दिनों में होने वाले पानी की समस्या एवं निकासी की समस्या को लेकर लगातार बरसात में देखने को मिलती थी वहीं प्राचार्या डॉ माया सिंह के पहल पर प्रमुख कोटे से सीसी निर्माण, वट वृक्ष कैंपस, हाईटेक स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया जाएगा।
वही बुधवार को ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने डायट प्राचार्या संग कैंपस का निरीक्षण कर विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्य करने की बात कही ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि शासन की मन्सा के अनुसार शिक्षा कार्यालय पर विशेष कार्य किया जाएगा जिससे कि समाज में शिक्षा की अलख को सार्वजनिक रूप से सुलभ स्तर पर प्राप्त हो सके। वही डायट प्राचार्या डॉ माया सिंह ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार को लेकर लगातार निरीक्षण एवं आवश्यक कार्य किया जा रहे हैं। इस मौके पर प्रवक्ता रोशन सिंह, शिक्षक चंद्रधर दीक्षित, कार्यालय सहायक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।