Chandauli News: जरूरत पड़ी तो अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के आंदोलन को पूरे देश में चलाएगी
चंदौली: जिला न्यायालय एवं जिला मुख्यालय निर्माण का आंदोलन अनवरत आज दिन सोमवार को 38वें दिन जारी रहा। प्रतिदिन की भांति अधिवक्ताओं ने राष्ट्रगान के साथ आंदोलन का आगाज किया। इस दौरान अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष अजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन पूरी तरह से जायज है और अधिवक्ता और समाज हित में है। उन्होंने इस आंदोलन को गतिशील बनाए रखने के लिए संघर्ष समिति का आभार व्यक्त किया। साथ ही अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने के संकल्प को मंच के माध्यम से दोहराया। कहा कि जरूरत पड़ी तो अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के आंदोलन को पूरे देश में चलाएगी।
इस मौके पर पूर्व में आंदोलन को शक्ति प्रदान करने वाले अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर बार अधिवक्ताओं को झूठा आश्वासन देकर उनकी भावनाओं से खेलने का काम जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि करते चले आ रहे हैं। पूर्व में भी कई बार झूठे आश्वासन दिए गए। चंदौली की जनता और चंदौली के अधिवक्ताओं ने ऐसा कौन-सा पाप किया है, जिसकी सजा दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति अकेली नहीं पूरा अधिवक्ता समाज उसके साथ है। उन्होंने कहा कि दिनांक 22 अगस्त से वह स्वयं पूरी निष्ठा के साथ संघर्ष समिति के आंदोलन को शक्ति प्रदान करने का काम करेंगे। यदि हमारे अधिवक्ता साथियों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी छह सितंबर को अपने साथियों के साथ दिल्ली के लिए पैदल प्रस्थान करने का काम करूंगा।
इसके बाद बैठक कर अधिवक्ताओं ने कल दिनांक 22 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने और अपनी मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर बजरंगी सिंह यादव, प्रवीण कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, प्रवीण यादव, गोकुल प्रसाद, समीर फारूकी, सत्येंद्र बिंद, रमाकांत पांडेय, राकेश रत्न तिवारी, योगेश सिंह लड्डू, हरेन्द्र सिंह, हिटलर सिंह, नीरज सिंह, चन्द्रभूषण यादव, राजेंद्र प्रसाद, रमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे। सभा समाप्ति की घोषणा पंकज सिंह व संचालन धनंजय सिंह ने किया।