चंदौली: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद चंदौली पुलिस लगातार अपराधियों वह तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार वह क्षेत्राधिकार सदर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी श्याम जी यादव व स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से एक पिस्टल एक मैगजीन पांच जिंदा कारतूस चार तमंचा वह 8 जिंदा कारतूस बरामद किया साथ में एक चार पहिया वाहन व दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
इसका खुलासा शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि नारायणपुर निवासी निसार खान के घर डकैती और हत्या की योजना बना रहे थे साथ में यह भी बताया कि निशार खान सन 2019 में ₹500000 जमीन की रजिस्ट्री के लिए लिया था लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं किया इसी दौरान हत्या के मामले में मैं जेल चला गया अभी 6 माह पहले जेल से छूट कर आया हूं हत्या और डकैती को लेकर आज सभी लोग एकत्रित हुए थे।
अपराधियों ने बताया कि हम लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था धानापुर क्षेत्र के बुधेपुर निवासी गोपाल सिंह के यहां किया गया था। गोपाल सिंह का भी एक काम हम लोगों को करना था पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक मौर्य पुत्र जसवंत मौर्य निवासी मंगलपुर थाना, कृष्ण उर्फ दरोगा पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी कमालपुर थाना धीना, संतोष कुमार पुत्र बिरजू प्रसाद निवासी मऊ कला थाना रामपुर जनपद सोनभद्र, किशन सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी माधवपुर थाना धीना वह मुकेश यादव पुत्र देवेंद्र वीर यादव निवासी धूलकोट को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने ₹25000 पुरस्कार की घोषणा की है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, विजय नारायण सिंह, बंटी सिंह, संतोष कुमार, अनुज पांडे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, विजेंद्र कुमार, राजेश यादव, अमित सिंह, प्रीतम कुमार, श्याम जी यादव, प्रेम प्रकाश यादव, देवेंद्र सरोज, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, गणेश तिवारी, मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार आदि शामिल रहे।