
सकलडीहा: सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत सेवखर ग्राम सभा में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनशिक्षा चौपाल में ग्रामीणों को शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गयी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही संपूर्ण योजनाओं के बारे में स्टाल एवं जन चौपाल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। चर्चा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक माह में 3 ग्राम पंचायतों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाना है। इस चौपाल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं।