Chandauli News: बाट-माप विभाग के अधिकारियों संग व्यापारियों की बैठक गहमागहमी के बीच हुई संपन्न
पीडीडीयू नगर: जे के पैलेस लॉन अलीनगर मुग़लसराय चन्दौली में व्यापारियों के साथ बाट-माप विभाग के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 बजे भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अधिकारी बाट-माप श्री अशोक कुमार जी ने किया व सीनियर इंस्पेक्टर श्री एन०पी०दुबे जी, निरीक्षक संदीप जायसवाल जी, निरीक्षक ए०के०शर्मा जी भीउपस्थित रहे।
व्यापारियों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा की विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को समाप्त किया जाय एवं विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदारों द्वारा मरम्मत के नाम पर व्यापारियों से मनमाना पैसा लिया जाता है साथ ही दुकानों का निरीक्षण कर चालान का भय दिखाकर वसूली करते है जो अवैध है जिसे रोका जाय मरम्मत का रेट निर्धारित किया जाय और विभाग द्वारा व्यापारियों को गलत नोटिस एवं चालान की कार्यवाही को बन्द किया जाय बाजारों में निरीक्षण का कार्य व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो को साथ में लेकर करने की माँग रखी।
बैठक में जिले के सभी बाजारों से आये हुये अध्यक्ष/पदाधिकारीयो ने भी अपने-अपने विचारों को रखा और विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को समाप्त करने की माँग रखी जिस पर मण्डल अधिकारी अशोक कुमार जी ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना और आगे कहा कि बाट-माप के रजिस्ट्रेशन का कार्य ऑनलाइन भी हो गया है शुल्क जमा कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है और व्यापारी उसी ठेकेदार से मरम्मत का कार्य कराये जो सबसे न्यूनतम रेट पर करने को तैयार हो, आगे कहा कि विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार में शामिल लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और कहा कि दुकानों के निरीक्षण करने का अधिकार विभाग का है विभाग द्वारा नियुक्त ठीकेदार का नही है इस तरह के कार्य करते हुये पाये जाने पर उनका लाइसेंस निरस्त करते हुये कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिऐ सम्बंधित को निर्देश भी दिया और कहा कि व्यापारीगण बाट-माप से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिऐ इस मोबाईल न० 9415897289, 9140197880, 6392249930 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात अस्वस्थ चल रहे मुगलसराय के अध्यक्ष मन्सूर आलम से मिलने उनके आवास पर जिले के प्रमुख पदाधिकारीगण उनका कुशलक्षेम जानने गये। बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश मोदनवाल, संजीव जायसवाल, अशोक केशरी, मनोहर केशरी, भगवान दास, शंकर गुप्ता, गुरदीप सिंह, देव् जायसवाल, सीके राहुल, अंकित जायसवाल जी, दिलीप गुप्ता, संतोष जायसवाल, मनोज अग्रहरि, लक्ष्मण वर्मा, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, संजय रस्तोगी, सादाब आलम, पप्पू गुप्ता, शैलेंद्र प्रजापति, पवन सेठ, सतीश कुमार, विनय कुमार सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।