सकलडीहा: शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार को लेकर लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने को लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड सकलडीहा में कार्यरत शिक्षकों की मासिक बैठक बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान एआरपी, नोडल शिक्षक और शिक्षक संकुल द्वारा विभिन्न दिशानिर्देशों को लेकर शिक्षक अधिगम एवं विद्यालय निरीक्षण एवं कार्यवाही को लेकर अवगत कराया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, प्रत्येक माह तुलनात्मक सूचना उपलब्ध कराना, अध्यापकों द्वारा शिक्षक संदर्शीका के प्रयोग की स्थिति, टीएलएम के प्रभावी प्रयोग, प्रिंटरिच मटेरियल का कक्षाओं में उपयोग, बिग बुक के प्रयोग, अध्यापकों द्वारा शिक्षण योजना का निर्माण, शिक्षक डायरी का प्रयोग, अवशेष बच्चों बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बनाई गई। कार्य योजना का विद्यालय बार विवरण, एवं नोडल शिक्षण संकुल द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्ति को लेकर बच्चों की सूचना विद्यालय में प्रिंट रिच पदार्थ का उपयोग से संबंधित एजेंडा को लेकर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बताते हैं चले की परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा निपुण लक्ष्य कार्यक्रम के तहत विशेष निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत विद्यालय में विभिन्न विभागीय निर्देशों के साथ शिक्षक गतिविधियों की निगरानी अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरंतर की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि निरीक्षण एवं विभागीय समीक्षा मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को विभागीय निर्देश एवं क्रियाकलाप कार्रवाई को लेकर लगातार बैठक के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है एवं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं इस मौके पर एआरपी एवं शिक्षक संकुल मौजूद रहे।