Chandauli News: आखिर कब मिलेगी सर्विस रोड पर जाम से निजात
चंदौली: नगर पंचायत स्थित सर्विस रोड पर आए दिन लग रही जाम से राहगीरों सहित वाहन सवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि कड़ी दुपहरी में घंटो लोगों को जाम खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है बताते चलें कि मुख्यालय स्थित सदर कचहरी से लेकर धरौली स्टैंड तक प्रतिदिन लंबा जाम घंटों लगा रहता है इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड पर वाहनों के खड़ा होने से वह मार्ग के सकरा हो जाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
पुलिस प्रशासन जाम को हटाने में कड़ी मशक्कत करती रहती है सबसे ज्यादा दिक्कत बड़े अंडरपास वह छोटे अंडर पास के समीप होती है वाहनों के आवागमन के कारण अक्सर जाम लग जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस सवार मरीज व स्कूली बच्चों को होता है शिकायत के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं जाम से निजात दिलाने में आज तक किसी ने भी पहल नहीं की नागरिकों का कहना है कि सर्विस रोड पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन समस्या से निजात दिलाने में जनप्रतिनिधि और अधिकारी लापरवाह बने हैं, इसके कारण लोगों को घंटे परेशानी झेलना पड़ रहा है। नगर वासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान सर्विस रोड के तरफ आकृष्ट कराया है।