Chandauli News: मिलान फाउंडेशन संस्था ने गर्ल आइकॉन प्रोग्राम किया आयोजित
सकलडीहा: सामाजिक संस्था मिलान फाउंडेशन संस्था द्वारा युवतियों को प्रोत्साहित करने को लेकर लगातार कार्य कर रहा है वही विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा नरैना में गर्ल आइकॉन प्रोग्राम के तहत युवतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुमुद एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान नीलम देवी ने युवतियों को गर्ल आइकन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि कुमुद ने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लगातार बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कार्य कर रही है एक तरफ जहां बालिकाएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अहम योगदान एवं सेवायें दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में अपनी कड़ी मेहनत एवं प्रतिस्पर्धा के चलते एक अलग स्थान बनाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर रामबली, रविंद्र, चंद्रशेखर सहित विभिन्न ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक गरिमा कुमारी एवं संचालन नवनीत कुमार ने किया।