Chandauli News: हमारी आन बान शान का प्रतीक है तिरंगा: पवन सेठ
चंदौली: 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जनपद में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एक तरफ जहां स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान की वहीं दूसरी तरफ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण कर देश के प्रति प्रेम का प्रदर्शन किया गया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर स्थित उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ पवन सेठ के प्रतिष्ठान पर मुख्य अतिथि दयानंद अग्रहरी वह विशिष्ट अतिथि रामअवतार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि दयानंद अग्रहरि ने कहा कि जनपद चंदौली अमर शहीदों की वीर भूमि है आजादी की लड़ाई में जनपद चंदौली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री अग्रहरि ने कहा कि आजादी के रणबांकुरे अपनी जान की परवाह किए बगैर अंग्रेजों से लोहा लिया आज उन्हीं की बदौलत हम लोग आजाद भारत में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहे हैं।
उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पवन सेठ ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली है कि आजाद भारत में जन्म लिए लेकिन यह आजादी का उत्सव वीर सपूतों के संघर्ष व बलिदान की देन है शहीदों की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान का प्रतीक है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और नगर वासी उपस्थित रहे।