Chandauli News: सकलडीहा डायट पर 77वां स्वतंत्रता दिवस व साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

सकलडीहा: सकलडीहा डायट पर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वही प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर डीएलएड बच्चों को देश के प्रति समर्पित रहने के बारे में बताया वहीं डाइट पर चल रहे प्रशिक्षण के समापन समारोह पर कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजादी पर उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के दौरान डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए प्रवक्तागण एवं प्रशिक्षुओं द्वारा देशगान, भाषण, नृत्य व आजादी पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह एवं कार्यालय स्टाफ मोहन लाल गुप्ता एवं रमाशंकर यादव द्वारा देश प्रेम एवं राष्ट्रीय गीत पर आधारित गायन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ माया सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कथन को कोट करते हुए भारत की महान सांस्कृतिक विरासत व शैक्षिक विरासत नालंदा, तक्षशिला, वल्लभी की उपलब्धियों को प्रशिक्षुओं के सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आने वाले आक्रांताओं से होने वाले व्यवधान के बावजूद हमारी भारतीय संस्कृति का बना रहना इसके अनूठेपन को दर्शाता है। उन्होंने आजादी के बाद मिलने वाले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनु १९) के मर्यादित प्रयोग एवं संयम का पालन करने हेतु प्रशिक्षुओं को भावी संदेश दिये। कला एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा नित नवीन गतिविधियों की प्रस्तुति की उन्होंने मुक्त कंठ सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में विगत सप्ताह के दौरान आयोजित रंगोली, कविता गायन, भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विभिन्न प्रशिक्षुओं को उन्होंने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन के उपरान्त प्राचार्य की देखरेख परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। प्रशिक्षणार्थी अजय श्रीवास्तव व दीपक कुमार द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस दौरान देवेन्द्र उपाध्याय, डॉ रामानंद कुमार, डॉ स्वाति राय, डॉ राजश्री सिंह डॉ जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह यादव, हरिवंश यादव, अजहर सईद, लिली श्रीवास्तव, डॉ० मंजु कुमारी, बिजेन्द्र भारती, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, कमर अयुब, प्रशांत, अमित इत्यादि मौजूद रहे।