Chandauli News: देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी का दायित्व: पुलिस अधीक्षक
चंदौली: 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को देश की रक्षा का शपथ दिलाया तत्पश्चात राष्ट्रगान आयोजित किया गया वहीं उत्कृष्ट सेवा के लिए कई पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा की अपने कर्तव्य के प्रति सभी लोग ईमानदार रहे और देश की सेवा में तत्पर रहें। वीर सपूतों मैं अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश को स्वतंत्र कराया आज हमें अपने शहीदों पर गर्व है जिन्होंने देश की आजादी के लिए काफी संघर्ष किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थाना परिसर व पुलिस चौकी पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन नक्सल सुखराम भारती, एएसपी सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार सदर रामवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।