चंदौली
Chandauli News: जन सहयोग संस्थान की ओर से मलिन बस्ती के बच्चों में तिरंगा व मिठाई वितरण किया गया
चंदौली: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सहयोग संस्थान की ओर से मंगलवार को नगर स्थित रोड किनारे रहने वाले बस्तियों व भदलपूरा के अत्यंत ही पिछड़े वर्ग के परिवार के बच्चों व परिजनों के बीच ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत सोनी ने मलिन बस्ती के बच्चों को आजादी के महत्व से अवगत कराया बताया कि वीर सपूत ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया अमर शहीदों की कुर्बानी को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन बान शान की रक्षा करना हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है। इस अवसर पर संस्था की ओर से मलिन बस्ती के बच्चों में मिष्ठान भी वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी सदस्य दीपक मौर्य, अंकित सिंह, प्रेम मौर्य उपस्थित थे।