Chandauli News: आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
चंदौली: नगर पंचायत चंदौली स्थित आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर आजाद बहादुर ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन वह माल्यार्पण किया गया साथ ही बच्चों व शिक्षकों ने राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की इसमें देशभक्ति गीत एकल नृत्य विभिन्न प्रकार की झांकी व डांस की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रबंधक आजाद बहादुर व प्रधानाचार्य डॉ आनंद बहादुर ने देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया प्रबंधक बहादुर ने कहा कि वीर सपूतों की बदौलत आज हम सभी लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं। डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि देश की रक्षा करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान का प्रतीक है इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।