Chandauli News: स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता- एसडीएम
सकलडीहा: 77वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वही एसडीएम मनोज पाठक तहसीलदार विकासधर दूबे एवं राजस्व कर्मियों ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मनाया गया। तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर अधिवक्ता, राजस्व कर्मियों संग विचार गोष्ठी आयोजित कर सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे वक्ताओं ने बताया कि 15 अगस्त 1946 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली स्वतंत्रता दिवस के दिन सब सभी सरकारी कार्यालयों स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रध्वज कराते हुए आजादी का जश्न मनाया जाता है।
एसडीएम मनोज पाठक हमारे देश के वीर सपूतों नायकों की बदौलत आजादी प्राप्त हुई है हमें उन बलिदानों को याद करते हुए नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं वक्त की कड़ी में तहसीलदार विकासधर दूबे ने बताया कि देश के प्रति सच्ची भावना एवं अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्माण करते हुए हमें देश के विकास में सहयोग करना चाहिए आज विश्व पटेल पर हमारा देश विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री के प्रसारण को भी सुना गया इस मौके पर ओसी बिराग पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, आरिफ अंसारी, अमित सिंह राजस्व निरीक्षक, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, शेख कलीम, लेखपाल संजय मौर्य, राजेश पासवान, चंदन यादव, प्रेमानंद मौर्य, विनय सिंह, सुमित गुप्ता कार्यक्रम का संचालन सुभाष कुमार ने किया।