Chandauli News: गुणवत्तापूर्ण फरियादियों की समस्याओं का करें निस्तारण: पुलिस अधीक्षक
सकलडीहा: माह के दूसरे शनिवार को सकलडीहा कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया थाना दिवस पर एसडीएम मनोज पाठक तहसीलदार विकास धर दूबे एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय राजस्व कर्मियों संघ फरियादियों की समस्याओं को सुन निस्तारण करने में जुटे हुए थे वहीं थाना दिवस पर अचानक नवागत चंदौली पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं को सुने फरियादियों के समस्या निस्तारण के दौरान ही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण फरियादियों की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण करें। विवाद निस्तारण ना होने की स्थिति में दूसरे दिवस पर प्रतिलिपि अधिकारी को कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी देनी होगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि थाना दिवस या तहसील दिवस पर ज्यादातर मामले भूमि से जुड़े प्राप्त होते हैं। पारदर्शिता के साथ मामले के निस्तारण नहीं करने के कारण फरियादी दर-दर की ठोकर खाते रहते हैं। ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों और राजस्व कर्मियों को टीम बनाकर एक साथ विवादित स्थल पर उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण मामलों के निस्तारण करने की आवश्यकता है। वही पारदर्शिता के मद्देनजर विवेचक द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होने के साथ फोटो के साथ अगर संभव हो तो आसपास के लोगों से गवाही के क्रम में सिग्नेचर और मोबाइल नंबर दर्ज करा ले।
पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व टीम में चार प्रतियां वितरित किया गया, चारों प्रतियों में आवेदक के साथ विवेचक के नाम और मोबाइल दर्ज करना होगा। इस अवसर पर एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार विकास धर, खंड विकास अधिकारी के के सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, कस्बा शिवमणि त्रिपाठी, महफूज अहमद, सुरेश कुमार, राजस्व कर्मी पूजा वर्मा, पूजा सिंह, पूजा पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।