चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर चंदौली स्थित शुभम लान के समीप विगत कई दिनों से डिज्नी लैंड मेला का आयोजन किया गया है, मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले चरखा सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। जानकारी देते हुए मैनेजर नईम खान ने बताया कि डिज्नीलैंड मेला में बच्चों और बड़ों सहित महिलाओं के लिए भी झूला लगाया गया है। इसके अलावा जनपद चंदौली में पहली बार मौत का कुआं का प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि डिज्नीलैंड मेला के साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जहां विभिन्न प्रकार के सामग्री की दुकान सजी हैं।
विगत कुछ माह पूर्व डिज्नीलैंड मेला का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में किया गया था जहां पर नगरवासी मेले का आनंद उठा रहे थे श्री खान ने बताया कि मेला और प्रदर्शनी लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने लिए तथा अपनों के लिए कुछ समय निकालकर आनंद लें क्योंकि वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति के पास अपनों के लिए समय नहीं है। इस भागदौड़ के जीवन में परिवार और बच्चों को समय निकालने का यह सुनहरा अवसर है। सातवें मेले के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराया जाता है इससे उनका जीविकोपार्जन होता है उन्होंने लोगों से अपील किया कि एक बार डिज्नीलैंड मेला में पहुंचकर आनंद अवश्य उठाएं।