
पीडीडीयू नगर: चोरों के हौसले बुलंद बैंक कर्मचारी की बाइक हुई चोरी अलीनगर थाना अन्तर्गत बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात कर्मचारी की नीचे खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया लंच करने के लिए नीचे आए कर्मचारी ने अपनी बाइक खोजी तो बाइक नदारद मिली काफी खोजबीन के बाद भी चोरों का कहीं अता पता नहीं चला जिस पर बैंक कर्मी ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बाइक खोजने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात बैंक कर्मी धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि दोपहर लंच के लिए नीचे खड़ी बाइक लेने के लिए आए तो बाइक नदारद मिली जिस पर आसपास खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया वही अलीनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खोजने की गुहार लगाई है।