
सकलडीहा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत डायट कर्मचारियों सहित डीएलएड प्रशिक्षुओ ने कस्बा सकलडीहा में प्रभात फेरी निकाल भ्रमण किया। प्रभात फेरी को डायट प्राचार्या डा० माया सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रभात फेरी पश्चात डाइट में प्राचार्या द्वारा अमृत कलश को स्थापित किया गया। इस दौरान डॉ० रोशन कुमार सिंह, डॉ० रामानंद कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ राजश्री सिंह, डॉ स्वाती सिंह, बिजेंद्र भारती, जयंत यादव, केदार यादव, हरिवंश यादव, अज़हर सईद, कमर अयब, रमाशंकर यादव, मोहन गुप्ता, चंद्रधर दीक्षित व डीएलएड प्रशिक्षु पूजा, मनीष, सुशील, अंजलि, दीक्षा, कोमल, वैश, आशीष सहित विभिन्न प्रशिक्षुओं ने ओजपूर्ण एवं देशभक्ति पर आधारित नारों एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रतिभाग किया।