सकलडीहा: सकलडीहा भोजापुर डॉक्टर अम्बेडकर उ0 मा0 विद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय मीनिंग क्विज व मेहंदी कम्पटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेहदी प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वही मेहंदी कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा सोनी सिंह व कक्षा 6 की छात्रा खुशी यादव ने बाजी मारी व दूसरे स्थान पर कक्षा दसवीं की छात्रा दिप ज्योतिका व कक्षा 5 की छात्रा इतिशा सिंह ने बाजी मारी वही तीसरे स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा साक्षी यादव व कक्षा 6 की छात्रा मुस्कान परवीन को विजेता घोषित किया गया।
वही दूसरी तरफ मीनिंग क्विज कम्पटीशन में प्रथम स्थान पर कक्षा दसवीं के छात्र अभिषेक आर्या व दूसरे स्थान पर कक्षा 8 की छात्रा प्रिया मौर्या ने बाज़ी मार कर जीत हासिल किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं में कम्पटीशन को देख काफी हर्ष का माहौल रहा। इस मौके पर डॉ0 अम्बेडकर विद्यायल के संरक्षक आर0 के0 प्रसाद व प्रधानाचार्य रवि कुमार के साथ ही विद्यालय के शिक्षक बृजमोहन, संदीप कुमार, उदय कुमार, लीलावती पांडेय, राजीव यादव, पंकज यादव, रमेंश कुमार, शैलेंद्र सिंह, सुनील, राहुल, हरिओम, हरिकेश, जयप्रकाश, चिंता देवी, सरिता यादव, वंदना सहित अन्य मौजूद रहे।