सकलडीहा: केंद्रीय मंत्री एवं चन्दौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी की प्रेरणा से ग्राम पंचायत धरहरा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर ग्राम पंचायत द्वारा मॉडल शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसको आज विधिवत जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे एवं सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पाण्डेय जी तथा खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय जी के द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पित किया गया। जनपद में किसी प्राथमिक विद्यालय में अपने आप में यह पहला मॉडल शौचालय है। जिसे पाकर ग्रामवासी व विद्यालय के बच्चों में हर्ष की लहर व्याप्त है। और सभी ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी एवं ग्राम प्रधान श्वेता सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
जनपद में किसी प्राथमिक विद्यालय में अपने आप में यह पहला मॉडल शौचालय है जिसे पाकर ग्रामवासी व विद्यालय के बच्चों में हर्ष की लहर दौड़ गई। और सभी ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी एवं ग्राम प्रधान श्वेता सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री अमित तिवारी, शशिकांत पांडे, गजेंद्र सिंह, कमलेश पांडे, बृजेश पांडे, गुड्डू पांडे, नानक पांडे, आशीष सिंह, चिंटू पांडे, तेज बहादुर, सीताराम, आनंद शर्मा, शिव शंकर, सुनील सिंह सहित समस्त अध्यापक गढ़ एवं विद्यार्थियों के साथ बच्चे मौजूद रहे।