Chandauli News: विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गोंड समुदाय के लोगों ने पूरे आदिवासी वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला
पीडीडीयू नगर: विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गोंड समुदाय के लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूरे आदिवासी वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला। आदिवासी गोंड समुदाय के लोग ने बुधवार को पूरे आदिवासी वेशभूषा के साथ गाजे-बाजे बजाते हुए जुलूस निकाल कार्यक्रम की शुरुआत अलीनगर गंजी प्रसाद तिराहे से सुभाष पार्क तक आदिवासी गोंड समुदाय के लोगों ने विभिन्न नारों के साथ पैदल मार्च किया। वही मणिपुर की घटना को लेकर भी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा किया।
पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ गोंड ने बताया कि भारत के मूल निवासी आदिवासी आज अपने अधिकार को लेकर जागरूक हो चुके हैं पिछले दिनों हुए मणिपुर की घटना की कठोर निंदा करते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कार्यक्रम आयोजक विजय बॉर्डर गोंड ने कहा कि आदिवासी हमेशा देश के हित के लिए अपना बलिदान दिए है, रानी दुर्गावती इसका उदाहरण है। आदिवासी गोंड समुदाय के लोग हमेशा समाज अपने अधिकारों को लेकर लड़ते रहे हैं वहीं वन अधिकार पर उन्होंने कहा कि आदिवासियों से उनका मूल हक वापस लेना अन्याय होगा।
जिला अध्यक्ष राम दुलारे गोंड ने कहा कि आज राजनैतिक एवं आरक्षण का लाभ लेने के लिए कई जातियों अपने आपको आदिवासी बता रही हैं। जबकि देश हित में एवं समाज के उत्थान के लिए केवल गोंड आदिवासी मूल ही लड़ाई लड़े हैं। इस मौके पर अधिवक्ता श्याम जी प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, राम जनम गोंड, महादेव गोंड, डॉक्टर शंभू नाथ गोंड, संतोष गोंड, रवि शंकर गोंड, रमापति गोंड, गंगेश शाह गोंड, डॉक्टर सत्येंद्र गोंड, महिला शक्ति अध्यक्ष निधि गोंड, बबलू गोंड, संतोष गोंड, दिनेश गोंड, मनोज गोंड, मिठाई गोंड, कांता गोंड, रामजी राम गोंड, अवध गोंड एवं सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।