

पीडीडीयू नगर: केंद्रीय विद्यालय मानस नगर में सोमवार को स्काउट एवं गाइड/ कब लीडर एवं फोक लीडर का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2023 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदित्य कुमार आनंद वरीय मंडल वित्त प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, प्राचार्य के. के. भारती एवं आईएस त्रिपाठी एलओसी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। इस शिविर में वाराणसी एवं पटना संभाग के विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षक हिस्सा लें रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट एवं गाइड की शिक्षा हमें जीवन में अनुशासित रहने के साथ-साथ कम संसाधन में भी खुद को कैसे सुरक्षित रखें यह सिखाते हैं और हर व्यक्तिगत को स्काउट एवं गाइड की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। जिससे जीवन के मूलभूत जरूरतों को किस प्रकार इस्तेमाल किया जाना है इसकी जानकारी हो सके। प्राचार्य के. के. भारती द्वारा विद्यालय में किये गए कार्यों का प्रतिवेदन दिया गया। इस शिविर मे 4 पुरुष एवं 4 महिला प्रशिक्षक भी विभिन्न संभागों से नियुक्त किये गए हैं। मंच संचालन मनीष पांडेय नें किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन बीनू सिन्हा ने किया। मिडिया प्रतिवेदन मिडिया प्रभारी चारु भारद्वाज नें दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप बृजभान राम, नगीना राम, शालिनी, शिल्पा सीएस मौर्या आदी उपस्थित थे।