चंदौली
Chandauli News: फरियादियों की समस्याओं को दूर करने को लेकर तहसील गंभीर
सकलडीहा: ई गवर्नेंस के तहत आम जनमानस को एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए शासन स्तर पर लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सकलडीहा तहसील के फरियादियों की समस्याओं एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में आ रही दिक्कतों को दूर करने को लेकर तहसील गंभीर दिखाई दे रहा है। सकलडीहा तहसीलदार विकास धर दूबे ने बताया कि ऑनलाइन जानकारी ना होने पर फरियादियों को दर-दर भटकना पड़ता है इसके लिए तहसील में शिकायती प्रार्थना पत्रों की सही जानकारी एवं शासन स्तर पर राजस्व योजनाओं में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ऑनलाइन डेस्क के माध्यम से सहूलियत प्रदान की गई है वही इस डेस्क के माध्यम से अपनी विभिन्न समस्याओं की जानकारी एवं शिकायत प्रकरण को लेकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।