चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया इस दौरान 508 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन का विकास अमृत काल में किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि महानगरों की तर्ज पर छोटे रेलवे स्टेशनों को भी सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाए ताकि यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना जरूरी है।
वही मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया मुख्य अतिथि भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि 2170 करोड़ों की लागत से मझवार रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा। श्री पांडे ने कहा कि सैयदराजा से लेकर रामनगर नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन सैयद राजा रेलवे स्टेशन और जीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की बात चल रही है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही इन तीनों स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा।
विशिष्ट अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ उनका एक ही मकसद है कि मोदी को किसी तरह हटाया जाए। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी दल सत्ता पक्ष के किसी अच्छे कार्य का आज तक गुणगान नहीं किए क्योंकि देश का विकास और आमजन तक लाभ पहुंचाना उनकी नियति नहीं है इसी के चलते सभी दल एक हो रहे हैं विधायक ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, मीणा चौबे, सूर्यमणि तिवारी, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, हरिचरण सिंह, पूर्व चेयरमैन रविंद्र नाथ, डीआरएम शशि शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।