सकलडीहा: पीजी कॉलेज सकलडीहा में शनिवार को एम. ए राजनीति शास्त्र के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
मुख्य अतिथि कालेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कहां की शिक्षा जीवन पर्यंत समाज एवं देश के विकास में काम आता है हमें शिक्षित होकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ लोगों का सहयोग करना एवं देश विकास एवं समाज को सवारने में लगाना चाहिये। वक्ताओं ने कहा कि राजनिति शास्त्र ने सभी छात्र-छात्राओं को हमेशा एक साथ जुड़ कर भविष्य की कार्यक्रम बनाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजेंद्र कुमार सिंह, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ श्याम लाल यादव, डॉ यज्ञनाथ पांडे, डॉक्टर अमन मिश्रा इत्यादि प्राध्यापक कार्यक्रम में शामिल रहे। छात्रों में विनोद कुमार शुभम पाठक, अभिषेक कुमार, राहुल राजभर तथा छात्राओं में जानवी सिंह, स्नेहा, साक्षी पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।