Chandauli News: अघोर मंत्र ही भक्तों के सभी दु:खों से दिलाती है मुक्ति
सकलडीहा: आदि आश्रम हरिहपुर में रविवार को अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत राम जी के मूर्ति, शिवलिंग व चरण पादुका का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भक्तगणों द्वारा सफल योनी का पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस मौके पर सर्वेश्वरी समूह की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना और आर्शिवचन दिया गया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। अघोर परिषद ट्रस्ट के औघड़ संत गुरूपद संभव राम जी के निर्देशन में हर साल स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है। सर्वेश्वरी समूह अघोरान्ना परो मंत्रों नास्ति तत्वं गुरो: परम के जाप मात्र से सभी दु:खों का हरण हो जाता है।
जो घोर नही, कठिन नही, कड़वा नही वही अघोर है। महत्वाकांक्षाओं के प्रपंच से विरत व्यक्ति ही औघड़ है। गुरू वही जिसे देखने से उच्च विचार उत्पन्न हो वही असली गुरू है। इस दौरान साफ सफाई के लिये श्रमदान सफलयोनी का पाठ का कार्यक्रम किया गया। सुबह 8 बजे से रात्रि आठ बजे तक अघोरमंत्र का जाप करते हुए परिक्रमा करते रहे भक्तजन। कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सकलडीहा अभेेद आश्रम केे संत शेखर साधू राम जी, बीबी, पारस यादव, अरविंद, शंभू उर्फ, सुुबाष चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।