चंदौली: मुख्यालय स्थित एक रेस्टोरेंट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया इस दौरान सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय ने कहा कि आम जनमानस तक संदेश पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पूरे जनपद में आगामी 10 अगस्त से अभियान चलाया जाएगा स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंच कर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे।
डॉ वाई के राय ने कहा कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाना लक्ष्य रखा गया है इसके लिए 10 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक अभियान चलाकर दवा खिलाया जाएगा यह अभियान बरहनी ब्लॉक को छोड़कर जनपद के सभी आठ ब्लाकों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा उम्र व ऊंचाई के हिसाब से खिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से डरे नहीं दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है गर्भवती महिलाओं 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वह गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खिलानी है। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि फाइलेरिया अर्थात हाथीपांव को कहते हैं।
मच्छर के काटने के बाद 5 से 15 साल के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं इसलिए 1 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को फाइलेरिया की दवा अवश्य खानी चाहिए सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह व मलेरिया निरीक्षक दीप्ति शर्मा ने फाइलेरिया बीमारी के कारण बचाव और इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी डीएमसी नर्मदा सिंह फाइलेरिया रोग के बारे में लोगों को जानकारी से अवगत कराया राजीव सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने की शपथ दिलाई धन्यवाद ज्ञापित डीएमओ पीके शुक्ला ने किया इस अवसर पर डॉ अमित दुबे कुणाल सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।