Chandauli News: भूमि संबंधित विवादों को निष्पक्षता से करें हल अन्यथा होगी कार्रवाई- एसडीएम
सकलडीहा: सकलडीहा शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया वही विभिन्न प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए निर्देश देते हुये प्राथमिकता के तौर पर फरियादियों के प्रार्थना पत्र को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम मनोज पाठक ने संपूर्ण समाधान में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों के प्रति तत्परता एवं समय अंतर्गत निस्तारण करने को लेकर कहा संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद को लेकर दिखाई पड़े तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर कई विभाग के अधिकारी नदारद दिखाई दिए जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि शासन की मंशा एवं फरियादियों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं।
अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर एसडीएम मनोज पाठक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए तहसीलदार विकास धर दबे ने राजस्व संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारित करने को लेकर कहा इस दौरान डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय, नायब तहसीलदार अमित सिंह, आरिफ अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, अवधेश नारायण सिंह, बीडीओ सकलडीहा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, एडीओ राजेश सिंह, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, सीडीपीओ अवधेश सिंह, राजस्व कर्मी चंदन यादव, संजय मौर्य, चंद्रभूषण, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।