चंदौली: मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में पर्यावरण जागरूकता एवं हरियाली महोत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की वहीं छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत झांकी सजाई हरियाली महोत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह बना रहा।
प्रधानाचार्य डॉ आनंद कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के आभूषण हैं पेड़ पौधों पर ही जीव जंतुओं सहित मानव जीवन आधारित है उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से एक तरफ जहां जीवनदायिनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने उपस्थित लोगों सहित छात्र-छात्राओं से अपील किया कि अपने जीवन में अवश्य लगाएं साथ ही उसकी अच्छी प्रकार से देखभाल भी करें क्योंकि अक्सर लगाए गए पौधे अच्छी प्रकार से देखभाल के अभाव में सूख जाते हैं प्रधानाचार्य ने बच्चों से कहा कि अपने जन्मदिवस पर किसी खाली स्थान पर पौधरोपण अवश्य करें इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया गया।