Chandauli News: व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर अधिवक्ताओं के आंदोलन में अपना समर्थन दिया
चंदौली: चंदौली संयुक्त बार एसोसिएशन वह व्यापार मंडल के आह्वान पर गुरुवार को जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के समर्थन में नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रखी गई। इस दौरान अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने सदर तहसील परिसर से राष्ट्रगान के पश्चात जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया जुलूस में शामिल लोग जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात अधिवक्ताओं और व्यापारियों का जुलूस सदर तहसील परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बबलू सोनी, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित पांच गांव से आए हुए प्रधानों का सम्मान किया गया।
बार महामंत्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के इस जन आंदोलन में व्यापारियों और ग्राम प्रधानों का समर्थन सराहनीय रहा है व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर अधिवक्ता और व्यापारी एकता का परिचय दिया है। इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा कि जनहित की इस लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है हमारा यह आंदोलन मांग पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगा क्योंकि विगत 26 वर्षों से जिला मुख्यालय के विकास को लेकर उपेक्षा तक रवैया अपनाया गया है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जनपद सृजन के लगभग 26 वर्षों बाद भी विकास कार्य कब है।
जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने कहा कि चुनाव आते ही विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन विडंबना यह है कि जनपद सृजन के 26 वर्षों के बाद भी जिला मुख्यालय का विकास नहीं किया गया जबकि पूरे प्रदेश में पांचवें नंबर पर जनपद से राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन हमारे जनपद का पैसा कहां खर्च किया जाता है यह किसी को पता नहीं है। कांग्रेस नेत्री मधु राय ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी की कर्मस्थली जनपद चंदौली है पंडित कमलापति त्रिपाठी ने जनपद के साथ कभी भी भेदभाव नहीं किया आज उन्हीं की देन है जिला अस्पताल पालीटेक्निक कॉलेज डिग्री कॉलेज सहित जनपद में नहरों का जाल है लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधि विकास कार्य को करने के बजाए पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम को भी मिटाने पर तुले हुए हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है हमारी यह लड़ाई जनपद मुख्यालय के विकास को लेकर है यह तब तक जारी रहेगा जब तक न्यायालय निर्माण सहित अन्य कार्यों को शुरू नहीं कराया जाता। वही किन्नर समाज की ओर से अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, महामंत्री अनिल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद, संतोष सिंह, समसुद्दीन, मुरलीधर, अरविंद यादव, राकेश गुप्ता, पूर्व प्रधान संजय सिंह, आशीष जयसवाल, समीम मिल्की सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व्यापारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सदर रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सहित बड़ी संख्या में पुरुष यूपीएससी के लोग उपस्थित रहे।