सकलडीहा: डायट सकलडीहा पर मंगलवार को डायट प्राचार्य डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय नवभारत विकासखंड स्तरीय संदर्भदाता साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। सत्र की शुरुआत जयंत कुमार सिंह द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में संदर्भ दाता केदार सिंह यादव द्वारा मानवीय संसाधन के विभिन्न संचार स्रोतों पर अपने विचार व्यक्त किए।
सत्र के समापन पर डायट प्राचार्या डॉ माया सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के भावनात्मक एवं चारित्रिक मूल्यों के विकास पर विशेष जोर देने पर बल दिया। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को संबोधित करते हुए धरातल पर उनकी भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आपको अपने अनुसार नहीं बल्कि स्वयंसेवी शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण देना होगा कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को डायट संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ रामानंद कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, बिजेंद्र भारती, कमर अयूब, संतोष कुमार, प्रवीण राय सहित डायट के सभी स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मो० अज़हर सईद द्वार किया गया।