Chandauli News: ग्रापए मुगलसराय तहसील इकाई की बैठक कर पदाधिकारियों ने नगर का विस्तार किया
पीडीडीयू नगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वधान में तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 01 अगस्त 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक निश्चित जगह में बैठक आहूत की गई। जिसमें मुगलसराय तहसील के सभी ग्रापए पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों की सहमति लेकर नगर अध्यक्ष के लिए शाकिर अंसारी को चुना गया और नगर उपाध्यक्ष संता सिंह को, वही राजीव कुमार जायसवाल को तहसील उपाध्यक्ष का पद भार दिया गया।
शाकिर अंसारी पीडीडीयू नगर अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि पत्रकारों के साथ इस समय उत्पीड़न होने की शिकायत आम हो गई है। ऐसा मामला प्रकाश में आने के बाद फौरन उसके साथ कंधा से कंधा मिलाकर रहेगी। अगर ऐसा कोई घटना होती है। उसके साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की टीम खड़ा रहेगी। जब तक उस पत्रकार को न्याय नहीं मिल जाता है उसके साथ लड़ाई लड़ी जाएगी।
तहसील अध्यक्ष अमरेद्र कुमार सिंह ने कहा कि नगर की जिम्मेदारी शाकिर अंसारी को सौंपी गई है। और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए खरा उतरेंगे, बोलकर घोषणा किया इस मीटिंग में मौजूद रहे अमरेंद्र कुमार सिंह, शाकिर अंसारी, राजीव कुमार जयसवाल, चंचल सिंह, शशि मेनन, संता सिंह, डी के जायसवाल, आजाद सिंह, प्रमोद शर्मा, आनंद उपाध्याय, मोहम्मद साजिद अंसारी, वीरेंद्र शर्मा मोहम्मद अंसारी, आदिल, तलवार सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।