Chandauli News: नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा एक दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
पीडीडीयू नगर: स्थानीय रेलवे क्षेत्र अंतर्गत यूरोपियन कालोनी स्थित नागरिक सुरक्षा कोर प्रांगण में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी नीरज मिश्रा के निर्देशानुसार सोमवार को अपराह्न 3 बजे से स्वयंसेवकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सहायक उप नियंत्रक (व. वे.) योगेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे किया गया। इस दौरान योगेश श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अग्नि सुरक्षा व स्वयं सेवकों के कर्तव्यों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी। मौके पर उन्होने सेवा कार्य के नियमो की जानकारी देते हुए स्वयं सेवकों की समस्याओं का निस्तारण किया। प्रशिक्षण के अंत मे उन्होने विभिन्न जानकारी साझा करते हुए ट्रेनरों से इस बाबत पूछताछ भी की। उन्होने कर्तव्य पालन को सर्वोपरि बताते हुए स्वयं सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण का समापन करते हुए स्टाफ आफीसर अग्नि शमन कमलेश तिवारी ने स्वयं सेवकों की विभिन्न परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी जिस उर्जा के साथ पूर्व मे कार्य करते रहे हैं उस उर्जा को और बढ़ाने की जरूरत है। कर्तव्य निर्वहन से बड़ा कोई धर्म नही है इसलिए हम सब को अपने आपको कर्तव्य के प्रति निष्ठ हो कर सेवाकार्य के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होने अंत मे सभी आगंतुक सदस्यों का प्रशिक्षण मे प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त किया। मौके पर पोस्ट वार्डन लल्लन प्रसाद, आईओसी डा. सरफराज, डा. मनोज त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, डिप्टी पोस्टवार्डन प्रमोद कुमार, नन्द गोपाल सिंह सहित सेक्टर वार्डन फायर फाइटर्स व नव नियुक्त और पूर्व मे नियुक्त सदस्य सम्मलित रहे।