सकलडीहा: सकलडीहा कस्बा स्थित यूनियन बैंक के सामने से चोरों ने दिनदहाड़े ग्राहक का साइकिल उड़ा दिया वही बैंक में अपना काम कर ग्राहक बाहर आया तो देखा कि साइकिल गायब जानकारी के अनुसार दिन सोमवार को सकलडीहा कस्बा स्थित यूनियन बैंक में कस्बा के एक व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने साइकिल बाहर खड़ा कर बैंक के अंदर गया काम निपटाने के बाद आकर बाहर देखा तो साइकिल नदारद रही वही हो हल्ला मचाने पर घटना की जानकारी हुई।
जब कि बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे एवं गार्ड मौजूद रहे इसके बावजूद भी चोर साइकिल चोरी करने में सफल रहें दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में डर का संशय बना हुआ है। सकलडीहा कस्बा में चोरी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है विगत दिनों सकलडीहा कस्बा में ही कपड़े की दुकान में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कस्बे में हो रही लगातार चोरियों से व्यापारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि चोरियों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरियों का खुलासा कर लिया जाएगा।