Chandauli News: बलात्कार कांड में फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
चंदौली: चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यो सदर रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बलात्कार का मुख्य आरोपी श्यामसुंदर चौहान पुत्र पाखरू चौहान काशी हथियाने थाना चंदौली को बलात्कार कांड में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों पूरे बलात्कार कांड में मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी शुक्रवार की जानकारी उक्त अभियुक्त को ऑटो स्टैंड कचहरी के समीप से गिरफ्तार किया गया। आदित्य ने बताया कि वह पीड़िता काल्पनिक नाम शिल्पी के साथ बलात्कार किया था। वाकई भागने की फिराक में था तभी पुलिस के हत्थे आ गया पुलिस टीम में राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बंटी सिंह, नीरज सिंह, बबलू कुमार आदि शामिल रहे।