पीडीडीयू नगर: जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत रविनगर निवासी रामलाल चौहान एवं प्रमिला देवी की पुत्री नन्द बॉक्सिंग अकैडमी में अभ्यासरत राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुकी है बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम सिंह चौहान का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में बॉक्सिंग स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है जिस पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि नीलम सिंह चौहान तीन नेशनल खेल खेलते हुए दो बार नेशनल स्तर पर पदक तथा 2 बार बॉक्सिंग खेलों इंडिया प्रतियोगिता खेलते हुए एक बार सीनियर नेशनल मैडल जीत चुकी हैं जो गौरवपूर्णपल है। कोई भी खिलाड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास करें तो उसे सफलता मिलनी निश्चित है।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने नीलम को पुलिस में चयनित होने पर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर प्रयागराज जाने से पहले गुरुवार को सम्मानित किया। जिसकी जॉइनिंग 28 जुलाई को है। इस सफलता से नगर के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरि, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव, कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे, इलियास अहमद, सिद्धार्थ कबीर इत्यादि ने बधाई दी।