
चंदौली: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 29.07.2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगाँठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया जिसका सजीव प्रसारण केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिखाई गयी। अवकाश के बावजूद विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखते नज़र आये। विद्यार्थियों नें प्रदर्शनी से प्रेरणा लेते नज़र आये।
