सकलडीहा: शासन की मंशा के अनुरूप दिन प्रतिदिन सरकारी विद्यालयों को कायाकल्प करते हुए उसका विकास किया जा रहा है। उसी क्रम में विकासखंड सकलडीहा के जमुनीपुर विद्यालय को पी एम श्री के तहत चयन किया गया है। जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 जुलाई से किया जा रहा था जिसमें कई तरह के कार्यक्रम कराए गए।आज उस जनभागीदारी कार्यक्रम का समापन किया गया। सबसे पहले छात्र छात्राओं द्वारा और शिक्षकों के साथ मिलकर पूरे ग्राम सभा के साथ बनवा गाँव तक साइकिल और मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली समापन के बाद विद्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पीएम श्री योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रधानाध्यपिका प्रीति अग्निहोत्री द्वारा दी गई।
ग्राम प्रधान विनोद कुमार चौहान ने बताया कि की पी एम श्री में चयन होने से इस विद्यालय में सुविधाओं का अंबार लग जाएगा। सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं जो ग्रामीण अंचल में चल रहे सरकारी विद्यालयों तक नहीं पहुंच पाती हैं वह सब इस योजना के तहत प्राप्त होंगी। गोष्ठी में मुख्य रूप से रामअवतार, शशिधर सिंह, तृष्णा राय, वीरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के शिक्षको द्वारा पीएम श्री योजना के मुख्य उद्देश्यों को भी बताया जो इस प्रकार है। अगले 10 से 15 वर्षों के लिए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आना का मार्गदर्शन करने के लिए NEP तैयार की गई है। यह योजना कार्यान्वयन की दिशा में पहले कदमों में से एक है।
सरकार विभिन्न नए इंटरैक्टिव तरीकों का पालन करके स्कूल में छात्रों के समग्र विकास का लक्ष्य रख रही है। जैसे अनुभवी अधिगम, खोज उन्मुख अधिगम और अन्य शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण। स्कूलों में खिलाड़ी तैयार करें। हम आजकल विभिन्न खिलाड़ियों के बारे में समाचार देख रहे हैं जो भारत के लिए पदक जीत रहे हैं। शिक्षा प्रणाली सीधे परिसर में खेल गतिविधियों का समर्थन नहीं कर रही थी। लेकिन अब वह खेलों पर भी ध्यान देगी। यह योजना स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगी और इसे संशोधित करेगी। क्लास रूम को स्मार्ट क्लास के कांसेप्ट से चलाये जाएंगे। शिक्षक डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को पढ़ाएंगे और छात्रों को पढ़ाने के लिए विभिन्न ICT तकनीकों का उपयोग करेंगे।
यह एक तकनीकी युग है भारत पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सेवा प्रदाताओं का एक केंद्र है। वे छात्रों को तैयार करना चाहते हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति लाते हैं। ये पी एम श्री भारत में आईआईटी या अन्य तकनीकी संस्थानों के लिए Brilliant Students तैयार करने में मदद करेंगे। जनभागीदारी कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित सभी अभिभावकों को जलपान कराया गया। इस समारोह के समापन पर विद्यालय के शिक्षक राम अवध राम, पंकज पाठक, संजय कुमार पटेल, मोनी पटवा, प्रियंका सिंह, अनिता कुमारी, अनिल कुमार, कर्णिका सिंह, राजेश कुमार राय सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।