Chandauli News: अधिवक्ताओं के लड़ाई में किन्नर समाज का मिला समर्थन, आवश्यकता पड़ी तो किन्नर सड़कों पर उतरने को तैयार रहेंगे- किन्नर राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा
चंदौली: संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से सदर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी अनिश्चितकालीन धरना के 12वें दिन किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ता समाज के आंदोलन का समर्थन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर लड़ाई में किन्नर समाज उनके साथ है आवश्यकता पड़ी तो किन्नर समाज के लोग सड़क पर उतरने को भी तैयार रहेंगे।
पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार संतोष सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं की लड़ाई जनहित की लड़ाई है जनपद सृजन के 26 वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय का विकास न होना जनप्रतिनिधियों के उदासीनता को दर्शाता है जनपद के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों सहित भाजपा के लोगों को ही अपना वोट देकर और पूरा सहयोग कर विकास की आस लगाई लेकिन अन्य दलों की तरह ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी जनपद मुख्यालय के विकास को लेकर आज तक किसी प्रकार की पहल नहीं की आज इसका दर्द जनपद वासियों को है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के विकास को लेकर किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक नहीं सोचा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपेक्षा के कारण जिला मुख्यालय बदहाल स्थिति में है। अधिवक्ता विनय सिंह ने कहा कि जनहित कि ये लड़ाई जायज है क्योंकि जनपद सृजन के 26 वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय की हालत ज्यों की त्यों पड़ी हुई है जमीन उपलब्ध होने के बाद भी न्यायालय सहित किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है यहां तक कि जिला अधिकारी भी पालीटेक्निक भवन में रहते हैं।
अधिवक्ता लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि इस बार की हाल लड़ाई मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी आंदोलन तभी समाप्त होगा जब मांगे पूरी की जाएगी वरिष्ठ अधिवक्ता समसुद्दीन ने कहा कि जनपद मुख्यालय सहित अन्य सुविधाओं को लेकर अब तक के जनप्रतिनिधियों ने कोई विचार नहीं किया इसी का परिणाम है कि जनपद मुख्यालय सृजन के बाद से लेकर अब तक पूर्ण से विकसित नहीं हो सका।
जिला मुख्यालय के बदहाली सूरत का मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की इस आंदोलन को सर्व समाज का समर्थन प्राप्त हो रहा है यदि निर्धारित समय में मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी दिनों में आंदोलन उग्र हो जाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर सुल्तान अहमद, रमाकांत सिंह, रमेश सिंह, अभिनव, आनंद, फिरोज अहमद, राकेश तिवारी, भरत जी, अरुण श्रीवास्तव, वसीम अहमद, संजय सिंह प्रधान, नारायण मूर्ति ओझा, महामंत्री राज बहादुर सिंह, वयोवृद्ध अधिवक्ता मुरलीधर, महेंद्र पटेल, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।