Chandauli News: ग्रापए जिला अध्यक्ष द्वारा मुo तहसील इकाई की घोषणा की खबर पर ग्रापए संगठन ने किया खंडन
पीडीडीयू नगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह द्वारा दिनांक 22/07/23 को पीडीडीयू नगर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मुगलसराय तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक कर मुo तहसील ईकाई के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की घोषणा किया गया था। जिसमें ग्रापए जिला अध्यक्ष आनंद सिंह द्वारा मुo तहसील इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह को बनाया गया था।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वाराणसी मंडल इकाई के मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने 22/07/23 की घोषणा की खबर पर खंडन करते हुए बताया कि मार्च 2023 में मेरे उपस्थिति में ग्रापए मुगलसराय तहसील ईकाई का गठन हुआ था जिस बैठक में उपस्थित 35 सदस्यों के सर्वसम्मति से श्री अमित गुप्ता को मुo तहसील इकाई का अध्यक्ष चुना गया था। अमित गुप्ता मुगलसराय इकाई के वास्तविक अध्यक्ष हैं। जिन्हें 15 जुलाई को मुगलसराय तहसील इकाई का जिसे अध्यक्ष बनाया गया है वो किसी भी समाचार पत्र में नहीं है। उन्होंने सात-आठ माह पहले ही अमर उजाला छोड़ दिया था।